शहद से निखारे अपनी तवचा सिर्फ़ एक हफ्ते मे

चेहरे पर शहद मलने से चेहरे का निखार बढ़ जाता है और त्वचा स्वच और कोमल हो जाता है. आप सिर्फ़ शहद का उपयोग कर सकते है या तो इस को और पदार्थ के साथ मिश्रण कर के शहद के गुण(शहद के गुण) में वृद्धि कर सकेंगे.
- गुलाब के पंखुड़ी का पेस्ट बनाए और इस में शहद मिला के लेप करे अपने चेहरे पर. गुलाब अस्ट्रिंजेंट है और शहद माय्स्चुरिज़र है. चेहरे पर पड़ी झाइया डोर हो जाएगी. त्वचा का यौवन बरकरार रहेगा इस प्रयोग से.
- दूध और शहद से आप की त्वचा को पोषण मिलेगा और त्वचा स्वच, कोमल बनी रहेगी.
- दही, बेसन और शहद का मिस्रण लगाने से दाग कम होंगे, चेहरे का रंग निखार जाएगा और त्वचा भी कोमल हो जाएगा.
- हल्दी और शहद मिला के त्वचा पर लगाने से मुहसो में फयडा होगा.
- शहद के लाभ(शहद के लाभ) और भी बढ़ेंगे जब आप हनी और आलो वेरा मिक्स अपने त्वचा पर और बालो में लगाएँगे.
- रूखी त्वचा के लिए शहद, मलाई और बेसन का उबटन अपने चेहरे पर लगाए. चेहरे पर चमक आ जाएगी.
- होंठो पर शहद माल ने से होंठ फटने का प्राब्लम नहीं रहेगा और होंठ प्राकृतिक तरीके से गुलाबी और कोमल रहेंगे.
- शहद में अंडे का सफेद भाग मिलके चेहरे पर लगाने से चेहरे को पोषण मिलता है और रिंकल्स कम हो जाएँगे.
- शहद, चंदन का पेस्ट और ओट्स का आता एक उत्तम फेस मास्क है. इस में आप चाहे तो दो-टीन बूँद ऑलिव आयिल या कोकनट आयिल मिक्स करे.
- शहद और बादाम का पेस्ट चेहरे के त्वचा के लिए उत्तम टॉनिक है.
- फेस स्क्रब बनाना हो तो नमक और चीनी पाउडर संभाग में ले, आधा चमच नींबू का रस डाले और एक चमच शहद. इस को चेहरे पर लगाके अच्छी तरह घिसने से डेड स्किन सेल्स निकल जाएँगे.
- शहद और पक्का केले का पेस्ट चेहरे का निखार बढ़ने में मदद्रूप है.....और पढ़े>>
*** Ye Bhi Padhe ***
20 मिंट मे गोरी त्वचा पाने के घरेलू उपाय उपचार और तरीके
एक दिन मे चेहरे के काले दाग धब्बे, मुहासों के निशान से छुटकारा पाए
एक रात मे मुहासों/पिम्पल्स से पाए छुटकारा इन घरेलु उपाय से
एक हफ्ते मे हटाए चेहरे के दाग धब्बे - 10 आसान उपाय
एक हफ्ते मे चेहरे और गर्दन का कालापन दूर करने के घरेलू नुस्खे
10 दिन मे चेहरे पर निखार लाने के घरेलू उपाय
कील मुहासों को जड़ से हटाने के घरेलु उपाय
20 मिनिट्स मे फेस का रंग गोरा करने के 15 राज़
2 दिन मे अपनी त्वचा को निखारे और आकर्षित बनाए - 20 घरेलू उपाय
शहद से निखारे अपनी तवचा सिर्फ़ एक हफ्ते मे
Gharelu Nuskhe
34 Comments
asha pandey, Feb 05, 2017
ye nuska mujhe bahut aacha lga aur mujhe isse fayda bhi hua is ke liye thanx
मंजू श्रीवास्तव, Apr 26, 2017
होंठो पर शहद मलने होंठ गुलाबी,कोमल प्राकृतिक तरीके से निखरेंगे रिंकल्स कम हों चेहरे को पोषण मिलता रहे चेहरे पर अंडे का सफेद भाग शहद में मिलाकर चेहरे पर लगाएँ
मानसी, Apr 29, 2017
शहद और चंदन का पेस्ट तथा ओट्स का आता एक उत्तम फेस मास्क है इस में आप दो-टीन बूँद ऑलिव आयिल या कॉकनॅट आयिल मिक्स करे त्वचा पर चमक आ जाएगी
कोमल गुप्ता, Apr 29, 2017
जब आप शहद और एलो वीरा मिक्स अपने त्वचा पर और बालो में लगाएँ तो पाएँगे चेहरे पर चमक भी आ जाएगी
हरजीत सिंग , Apr 29, 2017
आपके बताए गये तरीके से मैं खुश हूँ कियोंकि मुझे फाएदा हुआ है थैंक्स
अनीता कॉल , Apr 30, 2017
शहद और हल्दी मिला के त्वचा पर लगाने से मुहासों से छुटकारा मिलेगा चेहरे पर चमक भी आ जाएगी
भपो, Apr 30, 2017
फेस स्क्रब बनाने के लिए चीनी और नमक बराबर मात्रा मैं लें और उसमें आधा चमच नींबू का रस और एक चमच शहद डालें इस पॅक को चेहरे पर लगाएँ और अच्छी तरह घिसने से डेड स्किन सेल्स निकल जाएँगे
आशीमा, May 02, 2017
शहद और दूध से आप की त्वचा को पोषण मिलेगा शहद, बेसन और दही का मिस्रण लगाने से चेहरे का रंग निखार जाएगा और चेहरे के दाग भी कम होंगे
रश्मी, May 03, 2017
शहद को गुलाब के पंखुड़ी के साथ मिलाकर का पेस्ट बनाए और इस लेप को अपने चेहरे पर लगाएँ चेहरे पर पड़ी झाइया डोर हो जाएगी
अनुष्का, May 04, 2017
शहद के सेवन करने से त्वचा का यौवन बरकरार रहेगा आप की त्वचा को दूध और शहद से पोषण मिलेगा और त्वचा सुवस्थ, कोमल बनी रहेगी
के ख़ान, May 08, 2017
शहद को चेहरे पर मलने से चेहरे का निखार आ जाता है त्वचा सुवस्थ और कोमल हो जाती है
दिव्या, May 13, 2017
रूखी त्वचा के लिए शहद, मलाई और बेसन का उबटन अपने चेहरे पर लगाएँ और आप देखेंगे इस लेप से आपका चेहरा पर निखार आ जाएगा
नवनीत, May 31, 2017
शहद और हल्दी मिला के त्वचा पर लगाने से मुहासों से छुटकारा मिलेगा चेहरे पर चमक भी आ जाएगी
विजय पूरी, Jun 22, 2017
शहद के क्या क्या फाएेदे हैं मुझे सिर्फ़ यह बताएँ की मैं शहद किस तरह पर्यौग करूँ और मुझे किस तरह का फाएदा होगा
दीपिका बिश्ट, Jul 10, 2017
शहद को हल्दी के साथ मिलाकर उसके मिश्रण को हर हफ्ते में दो बार चेहरे पर लगाने से चेहरे की रंगत ही बदल जाएगी चेहरे पर गलो और सुंदरता झलकने लगेगी
guddi malik, Jul 20, 2017
Mere face p daad ho gya h or badh raha h vo ..Plj koi treatment btay....
सबिया, Jul 23, 2017
नींबू या हनी लगाने से फेस मे कोई नुकसान तो नहीं होगा प्लीज़ शेयर मी अगर कोई साइड एफएक्ट नहीं तो ठीक अगर है तो ज़रूर बताएँ
Ravi kamble , Jul 30, 2017
Super se super tarika hai aapne jo bataya
राइमा बत्रा , Jul 30, 2017
मुझे तो बहुत फ़ाएदा हुआ आगे भी कोई प्रॉब्लम होगी तो आपसे शेयर ज़रूर करूँगा फिलहाल इसके लिए धन्यवाद
pritam rani, Aug 02, 2017
ye nuska mujhe bahut aacha lga aur mujhe isse fayda bhi hua is ke liye thanx
राहुल, Aug 05, 2017
आपने बहुत ही अच्छी जानकारी हमारे साथ शेयर की आपका बहुत बहुत धन्यवाद दोस्तों
नव्या, Aug 20, 2017
मेरा फेस बहुत ऑलियी है कुच्छ उपाय बताओ और यह भी जानकारी दें की शहद के फ़ाएदे टावचा के लिए क्या क्या हैं इससे मैं अपने चेहरे जो की ऑलियी है ठीक कर सकती हूँ
khushi, Aug 25, 2017
Night mai shehad ko chehare par laga kar sone se kya fayada hota hai
Partiksha, Oct 06, 2017
Rosewater aur Gilesrine Mai Rose Ki Patiyan Milakar Us Paste Ko Hothon Par Lagane Se Yeh Pink Honge
ज्योति, Oct 24, 2017
शहद के स्किन वाले फाएेदे कौन्से हैं जिससे की स्किन में ग्लो आ जाए और चेहरा भी खिल उठे|
ललित सूरी, Nov 08, 2017
हेलो सर मेरे फेस पर बहुत सारी कील मुंहासे हो रहे हैं जिससे त्वचा काली पड़ रही है इसका उपाय बताएं| प्लीज
Lakshita Saini, Nov 08, 2017
Mere Chehare par bahut se nishan hain unhen main kaise mita sakti hun?
दिनेश, Nov 23, 2017
स्किन के लिए शहद के किया फाएेदे हैं आप यह बताइए कि इसे किस तरह से यूज करें यह भी ज़रूर बताएँ|
ऋषभ तिवारी, Dec 03, 2017
अपनी तव्चा को शहद से कैसे फायेदा पहुँचा सकते हैं इसकी मुझे जानकारी चाहिए जिससे मुझे फायेदा मिले|
Harkesh Kumar, Dec 18, 2017
Very much right i agreed Aacha laga Thanks Sir
ऋतु, Dec 25, 2017
शहद के फाएेदे स्किन के लिए किया हैं इसे कैसे उपयोग किया जा सकता है आप ज़रा विस्तार से बताएँ|
बीर मति, Jan 22, 2018
शहद से स्किन को किस प्रकार से फायेदा पहुचा सकते हैं इसको यूज करने का सही तरीका समझाएँ जिसका मैं भी फायेदा ले सकूँ|
अनुराग गुप्ता, Feb 13, 2018
चेहरे पर पिंपल्स को कैसे हटाया जा सकता है इसका किया फार्मूला है मुझे भी बताइए
shaheen, Jan 22, 2017
kiya sirf shehed se hi gore ho sakte hai