10 दिन मे रूसी (dandruff) को हटाने के 10 बेहतरीन घरेलू नुस्खे

- Reethe ka shampoo use karne se rusi ( dandruff) kam hoga.
- Sabse behtreen aur purana nuskha hai nariyal ke tel mai nimbu ka ras milakar raat ko sir mai lagae aur subah pani se dho le.
- 10 se 15 minute tak ke liye balo mai dahi lagaye.
- Neem ke patte ubaal le aur pani thanda hone pe is pani se baalo ko dho le
- Balo mai shahad lagaye aur 20 minute baad sir dho le isse bhi dandruff kahatm ho jaega.
- Kele ka pack lagaye.
- रात मे सोने से पहले पानी मे सिरका मिलाकर इस मिश्रण को सर मे अच्छी तरह से लगाए सुबह पानी से बाल धो ले आएसा हफ्ते मे 2 से 3 बार तक करने से रूसी से निजाद पाया जा सकता है |
- बालो की सही तरह से सफाई ना करने से भी सर की त्वचा शुष्क पड़ जाती है और रूसी फैलने लगती है इसलिए बालो की सफाई, रूसी को दूर करने मई महत्वपुर्णा भूमिका निभाता है |
- बालो मे गीले टोलिए को लपेटकर पानी की गर्म भाप देने से भी रूसी दूर हो जाती है |
- रूसी दूर करने मे सहजन की पत्तियो से भी लाभ मिलता है. इसकी पत्तियो को पानी मे उबाल लीजिए. फिर नहाते वक्त बालो मे इसे शॅमपू की तरह उपयोग करे |......और पढ़े>>
*** Ye Bhi Padhe ***
बालों की देखभाल के नुस्खे : घरेलू नुस्ख़े बालों के लिए
एक हफ्ते मे 3 इंच बाल लंबा करने के आसान घरेलु उपाय/नुस्खे
1 हफ्ते मे बाल झड़ने से रोके
कुछ आसान तरीक़ो से पाए जुओं से छुटकारा ज़रूर जाने
बालो को सीधा करने के आसान घरेलू तरीके
10 दिन मे रूसी (dandruff) को हटाने के 10 बेहतरीन घरेलू नुस्खे
गंजे हो रहे हैं तो अपनाइये ये 11 तरीके
1 महीने मे 3 इंच बाल लंबे करने के घरेलू नुस्खे
सफेद बालों को काला करने के आसान घरेलू नुस्खे
10 दिन मे अपने रूखे हल्के बालो को बनाए घने और मुलायम
Gharelu Nuskhe
9 Comments
मोहित कुमार , Aug 10, 2017
मैं डॅंडरफ से बहुत परेशान हूँ मेरे सारे बाल झड़ चुके हैं मैं ऑलमोस्ट गंजा हो चुका हूँ प्लीज़ मेरी हेल्प क्ररे कोई जल्दी से असर दायक करने वाला रिमेडी बताएँ प्लीज़ वरना मेरे सिर में एक भी बाल नहीं बचेगा
सोनिया गुप्ता, Aug 16, 2017
आपने जो डेंडरफ हटाने का जो घरेलू नुस्ख़ा बताया है वो ही बढ़िया लिखा है लेकिन मैने सुना है की प्याज के रस से डेंडरफ ख़त्म होता है लेकिन मैने उसे यूज भी किया और डेंडरफ ख़त्म भी हुआ है
राखी शर्मा , Aug 19, 2017
मैने सुना है की अगर प्याज के रस का उपयोग करें तो डैंड्रफ से निजात मिल सकता है क्या यह सही है और आपने जो भी रेमेडीज बताएँ हैं वो बहुत अच्छे हैं
हरीश, Aug 26, 2017
मैं ये पूछना चाहता हूँ की क्या डॅनड्रॅफ की वजह से बाल झड़ते हैं क्या प्लीज़ बता दीजिए
Jhanvi Nayak, Nov 27, 2017
Mere bal bahut jhad rahe hain or bahut jayeda do muhe ho gaye hain please koi upay bataiye
Dalbir, Jan 29, 2018
Mere baal jhadte hain ganjapan hone ko aaya hai please baal ugane ke upay batao
Pinky, Feb 03, 2018
Mere baalon mai rusi bahut hai baal bilkul chote ho gaye hain kiya karun dandruff hatane ki koi home remedies bataiye please help me
आरती सिंग, Feb 11, 2018
किया सफेद बालो और डैंड्रफ को जड़ से आयुर्वेदिक इलाज से काला किया जा सकता है और डैंड्रफ ख़तम का सकते हैं अगर हाँ तो मुझे इसका तरीका या हों रेमेडीज बताएँ
काजल अग्रवाल, Aug 08, 2017
आपने जो होम रेमेडीज फॉर डॅंडरफ वाला आर्टिकल बताया है वो अच्छा है मगर क्या आप ये बता सकते हैं की डॅंडरफ होता कियूं है क्या कारण है जो डॅंडरफ होता है