ऐसे रोजाना साफ़ करे चेहरा नारियल तेल से और पाएं दमकती त्वचा

ऐसे रोजाना साफ़ करे चेहरा नारियल तेल से और पाएं दमकती त्वचा

रोजाना साफ़ करे चेहरा नारियल तेल से और पाएं दमकती त्वचा| तेल प्राकृतिक होता है और यह चेहरे से धूल-मिट्टी, गंदगी, मृत कोशिकाएं एवं प्रदूषकों को चेहरे से हटाने के काम में आता है और चेहरे से कील मुहासों को भी ठीक करता है | नारियल तेल एंटीबैक्टीरियल के रूप में काम करता है तो आइये जाने कैसे नारियल तेल से अपने चेहरे को साफ़ करे |

  • एक चमच शुद्ध नारियल तेल को एक बर्तन में गर्म करे |
  • अब इस गुनगुने तेल को अपनी हथेली पर डाले और दोनों हथेलियों को आपस में रगड़े |
  • इस तेल को चेहरे पर गोलाई से मसाच करे जब तक तेल चेहरे में समा जाए |
  • 10 मिनट तक यह मसाच करे |
  • एक कपड़े को गर्म पानी में भिगोए और चेहरे को साफ़ करे |
  • आप पाएंगे की आपका चेहरा पहले से साफ़ हो जाएगा और दमक उठेगा |.....और पढ़े >>

Gharelu Nuskhe

Leave a Comment

Your Name*

Comment*

8 Comments

नैना बाली , Sep 14, 2017

रूखी त्वचा के नुकसानों की तरह ही तैलीय त्वचा से ग्रसित लोगों को भी कई प्रकार की समस्याएं होती हैं तैलीय त्वचा के लिए गुलाब जल का प्रयोग और मुल्तानी मिट्टी से करें पर रूखी त्वचा की देखभाल नींबू का रस में गिलेसरीन मिलकर करेंगे तो आपको लाभ मिल सकता हैं|

चेतना , Sep 14, 2017

में रोज़ रात को सोने से पहले फेस पर नारियल तेल से मालिश करती हूँ और नारियल तेल को सर्क्युलर मोशन में लगाती हूँ इसका इतना अच्छा प्रभाव होता है की सुबह उठने के बाद स्किन बहुत सॉफ्ट महसूस होती है और मेरे चेहरे के दाग धबे भी हल्के होने लग गए हैं|

सोना, Sep 15, 2017

आपके कोकोनट आयिल बेनिफिट्स फॉर फेस बहुत अच्छे हैं कोकोनट आयिल बेनिफिट्स बहुत हैं नारियल तेल से फ़ैट भी कम होता है नारियल तेल में बना खाना शरीर में जमा फ़ैट कम करता है|

सोनिया, Sep 19, 2017

आप अगर रोज सोने से पहले गुलाब जल अपने फेस पर स्क्रब करें तो इससे आपके फेस पर ग्लो आएगा और साथ ही आपका फेस भी क्लीन रहेगा|

नगमा, Sep 19, 2017

अगर आपका फेस या शरीर का कोई भी अंग जल जाता है तो आप नारियल तेल से उस दाग को हटा सकते हैं आपके ये कोकोनट आयिल फॉर फेस क्लीनिंग के नुस्खे भी बहुत अच्छे हैं|

कोमल सूरी , Sep 21, 2017

मैने कई जगह सुना है की नारियल तेल में हम सब्जी भी बना सकते हैं किया नारियल तेल में बनी सब्जी का सेवन करने का कोई साइड एफेक्ट तो नहीं है प्लीज़ बताएँ?

नेहा गुप्ता, Sep 26, 2017

मैने सुना है की कोकनट आयिल को चेहरे पर लगाने से कई सारे फ़ाएदे हैं और आप प्लीज़ बताइए कि किया ऐसा रिएलटी में होता है?

सायरा ख़ान, Sep 27, 2017

मैने सुना है की नारियल का तेल लगाने से बाल लंबे हो जाते हैं लेकिन ऐसा हि है कियुंकी मैने तेल का इस्तेमाल किया है लेकिन मेरे बाल अभी बढ़ने शुरू हो गये हैं|