करे ये 10 घरेलू चीज़े और बवासीर से पाए छुटकारा

करे ये 10 घरेलू चीज़े और बवासीर से पाए छुटकारा
  • हर दिन व्यायाम करें|
  • निम्बू, सेव, संतरा, और दही इत्यादि का सेवन करें|
  • हर दिन सुबह केले का सेवन करें|
  • शराब न पिएँ, और चाय था कॉफ़ी का भी कम सेवन करें|
  • फलों के ताजा जूस और सब्जियों के सूप नियमित पिएँ|
  • बवासीर के ऊपर अरंडी का तेल लगाने से राहत मिलती है|
  • एक चम्मच shahad में ¼ चम्मच दालचीनी का चूर्ण मिलाकर खाने से फायदा पहुँचता है|
  • हर दिन 8-10 ग्लास पानी जरुर पिएँ|
  • खाना समय से खाएँ|
  • राजमा, बीन्स, दालें और मटर को अपने दैनिक आहार का हिस्सा बनाएँ|....और पढ़े>>

Leave a Comment

Your Name*

Comment*

2 Comments

राम भजन चोरसिया , Jul 01, 2017

बवासीर की परेशानी आजकल बदती ही जा रही है मेरी माता जी को खूनी बवासीर है और मुझे बादी बवासीर है इसके लिए कोई आरिउवैदिक उपचार बताएँ जिससे हम दोनो को बवासीर की बीमारी को जड़ से ही मुक्ति मिल जाए

अमन वधवा, Sep 04, 2017

मुझे पायलज हैं 4-5 साल से खून नही आता लेकिन जलन और पेन होता है उसके उपर से हर 15-20 डेज़ में मुझे लूज़ मोशन भी हो जाता है पहले ये सब नही था लेकिन अब जाएदा परेशानी होने लगी है और कोई सही डॉक्टर दवाई नहीं दे रहा है परेशान हूँ प्लीज़ बताएँ कि मैं क्या करूँ