बालों की देखभाल के नुस्खे : घरेलू नुस्ख़े बालों के लिए

बालों की देखभाल के नुस्खे : केश याने बाल अपने सर का ताज है और सर का मुकुट है. जिन के सर पर बाल काले, घने और मुलायम होते है उनका व्यक्तित्व आकर्षक होता है. इस स्थिति को आप बरक़रार रखे सही ढंग से बालो की देखभाल कर| यहाँ पर बालों की देखभाल कैसे करे उस के लिए घरेलु नुस्खे बताये गए है| बालों का झड़ना कैसे रोकें, बालों के लिए सबसे अच्छा तेल और बालों को मजबूत कैसे बनाये यह सब आप जान लेंगे बसआगे पढ़ते रहिये|
बालों में कई प्रकार के समस्या हो सकते हैं. बालो में रुसी होना बहुत मामूली बात हो गयी हैं मगर इसे गंभीरता से ले क्योंकी आगे जा के बल झड़ने लगते है. बालों में जू भी हो सकते है जो जड़ो में से पोषत तत्त्व शोष के बालों को बेजान बना देते हैं| कई लोगो में अकाल ही बाल जड़ जाते हैं और गंजापन आ जाता है| जिन महिलाओ और पुरुषो में बाल महीन होते है उनके बालों में स्प्लिट एंड्स हो जाते हैं| बालों की समस्या के लिए भी यहाँ पर उपाय आप पायेंगे|
जाने बालों की देखभाल कैसे करें ???
बाल झाड़ना रोकने के कारण बालो को पोषण न मिलना, बालों में फंगल इन्फेक्शन हो जाना और रुसी हो सकते हैं, इसी लिए बालों की देखभाल बहुत ही जरूरी है|
- रुसी के लिए एंटी-दंदृफ्फ़ शैम्पू का तीन दिनों में एक बार इस्तेमाल करे, अगर जू है तो इस के लिए भी कई उपाय है|
- नीम का तेल रुसी और जू के लिए श्रेष्ट घरेलु उपाय हैं| नीम के तेल में आप एरंडी का तेल मिला सकते हैं और निम्बू का रस भी मिला सकते हैं|
- जू के लिए आप सीताफल के बीज का पेस्ट बना के बालों में इस का लेप आधे घंटे तक लगा के
- थोडा सा कपूर ले और थोडा सा नारियल का तेल. तेल को गरम करे और कपूर मिला दे और ठंडा होने दे. इसे बालों के जड़ो में मलने से भी जू भाग जाते है. इस से रुसी भी कम हो जाती है.
- अगर बाल अधिक ही झड़ते है तो शहद और निम्बू का रस का मिश्रण बालों में मल दे. इस मिस्र्हन में आप दालचीनी का चूर्ण का भी समावेश कर सकते हैं.
- आहार में प्रोटीन की मात्रा बढ़ाये और विटामिन इ और विटामिन बी का उपयोग ज्यादा करे.
- रात को थोडा सा नारियल तेल हल्का गरम कर के जड़ो में अच्छी तरह से मालिश कर दे. इस में अमरबेल का रस मिलाने से यह फार्मूला और भी पावरफुल हो जाएगा.
- काफी और चाय का सेवन नियंत्रण में रखे; खूब पानी पिए और रात को ८ घंटे तक सो जाए.
घरेलू नुस्ख़े बालों के लिए जाने बालों को लम्बा करना
बालों को लम्बा करना और लट बिखरना हर एक महिला का ख्वाब होता है. आज के ज़माने में तो बाल छोटे ही रखना उनको पसंद हैं क्योंकि लम्बे बालो की देखभाल कठिन है. फिर भी बालो को लम्बा करना चाहती हो तो इन बालो के लिए योग अपनाये. इन प्रयोग से बालो को मजबूत बनाने में भी आप कामयाब रहेगी.
- पहले तो आप बालों को लम्बा करने का तेल का इस्तेमाल करे. सिर्फ नारियल का तेल, जैतून का तेल, तिल का तेल और एरंडी का तेल का मिश्रण हल्का गरम करके मजबूती से रात को बालों के जड़ो में मालिश करे तो बाल मजबूत हो जायेंगे और लम्बे भी होंगे. इस तेल में आप थोडा सा विटामिन बी और विटामिन इ मिला दे.
- ख़ास प्रकार का बालो को लम्बा करने का तेल बनाना चाहे तो आमला का रस, ब्राह्मी, जटामांसी, भृंगराज, और लौकी का रस आप ऊपर बताये तेल के मिश्रण में मिलाये और लोहे के कंघी में एक दिन तक रखे. इस के बाद उस को हलके आंच पर उबले. पानी उड़ जाने पर इस को ठंडा कर के बोतल में भर ले और इस्तेमाल करे.
- पौष्टिक आहार जिस में फल और सब्जी का प्रमाण ज्यादा हो ऐसा भोजन करे. दूध और दही का भी पूरा इस्तेमाल करे.
- बालों में आप ग्वारपत्ता (कुमारी) के रस का उपयोग करे. इस से रुसी भी कम हो जायेगी और बाल चमकीले भी बनेंगे.
- बाल लंबे करने के तरीके में एक सरल उपाय है की आप आमला का रस का उपयोग करे पीने के लिए और बालों में लगाने के लिए.
बाल घने करने के घरेलू उपाय
बाल घने कैसे करे यह भी एक प्रश्न होता है कई लोगो के लिए. इस के लिए आप नीचे बताये गए बाल घने करने के घरेलु उपाय आजमाए.
- बालों को धुप न लगने दे. इस से बाल झड़ने लगते है और अकाल ही सफ़ेद हो जाते हैं.
- बालों में मेल जमा न होने दे. हर दो दिन बालों को धो दे अगर आप बहार घुमते फिरते है.
- बालों को धोने के लिए कभी शैम्पू का उपयोग न करे. आमला और शिकाकाई सदियों से बालों को धोने के लिए श्रेष्ट माना गया है. गरम पानी में इस का तैयार पैक को मिला दे और इस से बालों को धोये.
- बालों को काला, घना और स्वस्थ बनाने के लिए बिलकुल खट्टे दही का उपयोग करे जो ३-४ दिनों से बाहर रखा गया हो. इस के अन्दर बेसन और उरद दाल का पेस्ट मिला के अच्छी तरह बालों में मल दे और आधा घंटा रहने दे.
- अगर बाल अधिक ही झड गए है और खाली जगह दिखाई देने लगता है तो फ़ौरन प्याज ले आये और इस को मिक्सर में पेस्ट बना ले. थोडा सा गरम पानी डाल के रहने दे. ऊपर पानी तैर आएगा और आप इस पानी को छान के बोतल में भर ले. हर रोज, ३ महीनो तक, इस रस को बालों में अच्छी तरह से मल दे.
- बालों को गरम पानी से न धोये. धोने के बाद तुअरांत कंगी न करे क्योंकि यह नाज़ुक स्थिति में होते हैं और खींच के बहार निकल आते है. बड़े दांतों वाली कंगी का उपयोग करे. हैर ड्रायर का उपयोग निल्कुल न करे.
- हर दो दिन रात को थोडा सा बालों के लिए तेल या तो सिर्फ नारियल का तेल बालों के जड़ो में १० से २० मिनट तक ऊँगली से घिस घिस के मालिश करे.
- बालो को सिर्फ चमकीला बनाना हो तो आप अंडे का सफ़ेद भाग को बालो में मल दे तो खूब चमकेंगे. चाय का पानी (बिना दूध के) भी बालो को चमकाएगा.
- अगर आप घने और चमकीले बाल चाहते है तो पूरा अंडा उपयोग करे. पीले भाग में फट्स और विटामिन बी और इ भी होता है जो बालो के लिए बिलकुल sahi है.
- बाल बढ़ने के उपाय और बाल घने करने के घरेलु उपाय में मेथी के दाने बहुत ही फायदेमंद है. इन्हें पानी में भिगोये. नरम होने पर पेस्ट बना के बालो के जड़ो में अच्छी तरह से मल दे.
- पक्का केला भी बालो के लिए बेहतरीन इलाज है. बज इस का पेस्ट बना के लगाये और देखे कमाल.
- गुडहल के फूल पूजा में लिए जाते है. मगर गुडहल का फूल का आप सेवन भी कर सकते है बालो को घणा बनाने के लिए. गुडहल के फूल और पत्तो का रस निकल के बालों में लगाया जाए तो भी फायदा होगा.
- दहीं और मेहँदी का लेप भी बालो के स्वस्थ्य के लिए अति उत्तम प्रयोग है.
- बल को घणा करने के उपाय में एक उत्तम फल है अवोकेडो जो आप को बाजार में मिल जाए तो इस की अन्दर की गिरी का पेस्ट बना के उपयोग करे. बाल लचकीले भी होंगे क्योंकि इस में कुदरती तेल होता है और यह घना भी बना देंगे बालो को.
- बालों को लम्बा करे, काला करे और घने बनाये कड़ी पत्ते के उपयोग से. बस इस का पेस्ट बना के लगते रहे. इस का सेवन भी करे तो और फायदा होगा.
बालों के लिए आयुर्वेद में जड़ी बूटी भी है जो घना बनके रखे, काला करे और मजबूती दे और साथ में बालों के समस्या को भी दूर करे. यह है शिकाकाई, reetha और आमला जो बाल धोने में उपयोग करे. बाल के लिए तेल में कधी पत्ते, भृंगराज, ब्राह्मी, आमला और जटामांसी उत्तम है. नीम भी बाल सम्बंधित समस्या का एक अक्सीर इलाज है.
तो यह है बालो के लिए घर में करने के उपाय. कोई भी अपनाए. इन में सामग्री मिक्स भी कर के देखे. साथ में सही आहार लेना न भूले.
TAGS : #बालों की देखभाल के नुस्खे #बालों के लिए सबसे अच्छा तेल #बालों का झड़ना कैसे रोकें #बालों की देखभाल कैसे करें #बालों की समस्या #बालों की देखभाल के तरीके #बालों को लम्बा करना #सर्दियों में बालों की देखभाल #बाल घने करने के घरेलू उपाय #घरेलू नुस्ख़े बालों के लिए #बालो का झड़ना रोकने के उपाय #बाल झड़ने से रोकने के उपाय #बालो को घना करने के उपाय #बालो को उगाने के उपाय #बाल क्यों गिरते है #बाल झड़ने के घरेलू उपाय #बालो मे रूसी
*** Ye Bhi Padhe ***
बालों की देखभाल के नुस्खे : घरेलू नुस्ख़े बालों के लिए
एक हफ्ते मे 3 इंच बाल लंबा करने के आसान घरेलु उपाय/नुस्खे
1 हफ्ते मे बाल झड़ने से रोके
कुछ आसान तरीक़ो से पाए जुओं से छुटकारा ज़रूर जाने
बालो को सीधा करने के आसान घरेलू तरीके
10 दिन मे रूसी (dandruff) को हटाने के 10 बेहतरीन घरेलू नुस्खे
गंजे हो रहे हैं तो अपनाइये ये 11 तरीके
1 महीने मे 3 इंच बाल लंबे करने के घरेलू नुस्खे
सफेद बालों को काला करने के आसान घरेलू नुस्खे
10 दिन मे अपने रूखे हल्के बालो को बनाए घने और मुलायम
Gharelu Nuskhe
28 Comments
Moni, Aug 14, 2016
Mein apna shampoo badalna chahti hu plz koi acha baal lambe karne ka shampoo bataye.
Ridhi, Aug 18, 2016
Mai apne baal lambe karna chahti hu mujhe kuch aise lambe balo ke liye gharelu nuskhe bataye jinke prayog se mere baal jaldi lambe ho jaye.
shaila, Aug 18, 2016
दालचीनी भी बालों की समस्या को दूर करने का कारगर उपाय है दालचीनी और शहद के को मिलाकर बालों में लगाइए, इससे बालों का झड़ना बंद होगा।
Priya, Aug 19, 2016
Mere baal ghane to hai par silky nahi hai kuch balo ko silky banane ke gharelu nuskhe bhi bataye.
ruhi, Aug 19, 2016
ताजी तैयार की मेंहदी एक अंडे और दही के साथ मिलाकर अपने बालों पर लागाये 15 दिनों के भीतर इस नुस्खे से बालों का झड़ना बंद हो जाता है और आपके बाल भी और अधिक घने हो जाते है
Misha, Aug 21, 2016
Dahi bhi balo ke liye bahut acha hota hai iske prayog se balo ka jhadna kam hota hai aur baal ghane bhi hote hai dahi ka prayog baal badhane ke upay mein bahut acha hai.
pari, Aug 23, 2016
mere baal waqt se pehle safed ho gaye hai plz safed baal ke liye gharelu nuskhe bataye.
Tanwi, Aug 24, 2016
balo mai kela kaise lagaye jisse baal chamakdaar ho jaaye???
neha, Aug 25, 2016
baalo mai pyaaz ke ras ke fayde bataye.
rimpy, Aug 25, 2016
mera beta 3 saal ka hai itna oilingkarti hoon phir bhi uske baal nahi aa rahe kripya balo ko badhane ke gharelu nuskhe batain jo baby per asaani se istemal kar sake.
Ritika, Aug 27, 2016
Long hair karne ke liye samay samay par tel ki massage kare baal Long hair ke liye chai patti ko thode se pani mai ubaal le. Iske thanda hone par ise baalo ke jado mai laga le.yeh baal badhane ka tarika bahut assan bhi hai aur bache per esaily upyog bhi ker sakenge.
Shiv, Aug 28, 2016
apne baalo ki dekhbhaal kaise karu?? homemade hair care tips in hindi share kare plzz
nitya, Sep 01, 2016
balo ki care tips in hindi bataye
Seema, Sep 01, 2016
mere baal bahut dry hai hair care tips for dry hair in hindi bataye
ankita, Sep 12, 2016
mere balo mai bahut dandruff rehta hai plz kuch upay bataye
aarti, Sep 17, 2016
balo ko silky kaise kare??
priyanshi, Sep 19, 2016
baalo ka tootna kaise roke baalo beech mai se bahut tootte hai plz koi gharelu upay bataye
aditi, Sep 20, 2016
kya balo mai mehendi lagana sahi hai ya nahi???
amrita, Jan 12, 2017
bahut acha article hai nyc
गरिमा, Aug 16, 2017
घरेलू नुस्खे से मैं कैसे अपने बालों की देखभाल कर सकती हूँ कियोंकि मैं जब में हूँ समय ही नहीं मिलता अगर कोई घरेलू या देसी सुझाव हो तो को की आपकी तरफ से मुझे आपसे मिल जाएँ तो मेरे लिए बेहतर होगा इसे यूज करने के लिए कोई भी फार्मूला हो तो प्लीज़ शेयर मी|
sonya, Sep 02, 2017
mast hai baalon wala aapka yeh article Thanks for this
रौशन , Dec 21, 2017
बालों को मुलायम और चमकीला बनाने के उपाय किया हैं इसके घरेलू नुस्खे किया हैं और साथ में मुझे यह भी जानना है कि इसकी देखभाल किस तरह से की जाए?
सौम्या गुप्ता, Dec 26, 2017
सूखने पर ब्रश करें इससे सिर का मसाज भी होगा और नैचरल ऑयल भी प्रोड्यूस होगा यह कुदरती तेल बालों की ग्रोथ के लिए जरूरी भी है ब्रश हेयर के एंड यानी पोर से करना शुरू करें ताकि बाल उलझें नहीं।
Mobin Ahmad, Dec 27, 2017
Aapke article mai ek point sabse achcha hai ki hum kaise joon se aur rusi se chutkara pa sakte hain unme se sabse achcha hai neem ka tel.
रूमिशा , Dec 30, 2017
रोजाना बालो मे एलओवेरा का रस या जेल 1 घंटे तक लगाकर रखे और फिर सूखने के बाद धो ले आप अपने बालो मे फ़र्क महसूस करेगे आपके बाल पहले से और भी ज़्यादा घने और चमकीले हो जाएगे।
ध्रुव पांडे , Jan 04, 2018
महिलायें इस तकनीक का सहारा लेकर गंजेपन का इलाज कर सकती हैं लेजर ट्रीटमेंट से गिरते बालों और गंजेपन का उपचार किया जाता है लेजर तकनीक में सिर की ब्लड कोशिकायें एक्टिव होकर रक्त का संचार तेज कर देती हैं जिससे बालों को उगने में मदद मिलती है।
सुष्मिता अग्रवाल, Jan 09, 2018
शुद्ध शैम्पू का ही उपयोग करे यदि आप रोज़ स्प्रे जेल और क्रीम का उपयोग करते हो तो कभी-कभी आपके बालो को साफ़ रखने के लिये इसे शुद्ध शैम्पू से साफ़ करने की जरुरत होती है शैम्पू की सहायता से आप अपने बालो में छुपे सारे कीटाणुओ को मैल को निकाल सकते हो और अपने बालो को चमकता और ताज़ा बना सकते हो हफ्ते में एक बार ऐसा जरुर करना चाहिये यदि आप बालो की समस्याओ से बचना चाहते हो तो ऐसा जरुर करे|
Anu, Aug 14, 2016
balo ko badhane ke upay mein dahi aur anda estemaal kerne se baal strong hote hai.